अयोध्या, 11 जुलाई (निस)
राम मंदिर की नींव के बेस प्लिंथ के निर्माण के लिए चुनार मिर्जापुर से सफेद रंग के पत्थरों की पहली खेप अयोध्या पहुंच चुकी है। संतों द्वारा पूजन करने के बाद इन्हें मंदिर परिसर में रखा गया। ये 30 पत्थर पट्टिकाएं 250 घन फुट क्षेत्र कवर करेंगी। इसी आकार के करीब 3 लाख घन फुट पत्थरों की जरूरत बेस तैयार करने में पड़ेगी।
मंदिर ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक इन पत्थरों का उपयोग मंदिर की नींव के ऊपर बेस प्लिंथ तैयार करने में होगा। इसके ऊपर मंदिर का निर्माण राजस्थान के बंशी पहाड़पुर के पिंक पत्थरों से होगा। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल के मुताबिक नींव पत्थर जो चुनार मिर्जापुर से मंगवाए जा रहे हैं उन्हें मंदिर निर्माण समिति व टाटा इंजीनियरिंग सर्विसेज के संयोजन में मिर्जापुर की एक एजेंसी के जरिए खरीदा जा रहा है। इनकी खास आकार में कटिंग करके ही एजेंसी पत्थरों को अयोध्या भेज रही है। मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र के मुताबिक जो पत्थर मिर्जापुर से मंगाए जा रहे हैं, उनकी मजबूती की टेस्टिंग एलएंडटी व टाटा इंजीनियरिंग सर्विसेज की टीम कर उनकी वास्तविक आकार में कटिंग करेगी, उसके बाद इनको बेस प्लिंथ में लगाया जाएगा।