नगांव, 12 अगस्त (एजेंसी)
गैंडे के सींग की तस्करी के मामले में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में से एक असम के वन विभाग का कर्मचारी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये एक कथित शिकारी और वन्यजीव के अंगों की तस्करी करने वाले व्यक्ति से पूछताछ के बाद पूर्वी असम वन्यजीव प्रभाग के अधिकारियों ने दोनों को बुधवार को गिरफ्तार किया। दोनों की पहचान क्रमश: अब्दुल अली एवं बिमला सैकिया के रूप में की गयी है।
सैकिया काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में कार्यरत है। यह राष्ट्रीय उद्यान एक सींग वाले गैंडे के लिये जाना जाता है। यह आरोप है कि अली ने गैडे का सिंग गिरफ्तार किये गये ‘‘शिकारी एवं तस्कर को बेचा था, जो उसे सैकिया ने उपलब्ध कराया था। उन्होंने बताया कि वनकर्मी पहले भी इस तरह के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है और वह फिलहाल जमानत पर है।