बहराइच (एजेंसी) : लखीमपुर खीरी में रविवार को प्रदर्शन के दौरान तेज रफ्तार गाड़ी से कथित तौर पर कुचले गये 4 किसानों में से 3 का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया, जबकि एक मृतक के परिजनों ने शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग करते हुए दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया। उनका आरोप है कि गुरविंदर को गोली मारी गयी और झूठी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने का जिक्र नहीं है। परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए मनाने अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के एक अधिकारी और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच प्रशासन ने गुरविंदर के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की अनुमति दे दी। मारे गये 4 किसानों में 2 लखीमपुर खीरी और 2 बहराइच जिले के रहने वाले थे। चारों के शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिवारों को सौंप दिये गये थे। लखीमपुर खीरी जिले के पलिया में दोपहर बाद सतनाम सिंह ने अपने पुत्र लवप्रीत सिंह (19) का अंतिम संस्कार किया। लखीमपुर खीरी में धौरहरा तहसील के नछत्तर सिंह (60-65) के पार्थिव शरीर को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में तैनात उनके पुत्र मनदीप सिंह ने मुखाग्नि दी। बहराइच में दलजीत सिंह (42) के परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।