बेंगलुरु (एजेंसी) : इसरो ने सोमवार को कहा कि मानव को चंद्रमा पर भेजने के उसके ‘गगनयान कार्यक्रम’ के हिस्से के तौर पर पहले मानवरहित अभियान की दिसंबर में शुरुआत नहीं हो सकेगी। कोविड-19 के चलते हार्डवेयर की आपूर्ति बाधित होने से अभियान में देरी होगी। इसरो के अध्यक्ष के शिवन ने कहा, ‘यकीनन यह दिसंबर में संभव नहीं है। …यह (मानव रहित अभियान) अगले वर्ष हो पाएगा।’ इस कार्यक्रम के तहत मानव को चंद्रमा पर भेजने से पहले 2 मानव रहित उड़ानों को भेजने की योजना है। सूत्रों ने बताया, ‘गगनयान के लिए हार्डवेयर देश भर के सैंकडों उद्योगों से मंगाए जाएंगे।’