नयी दिल्ली, 1 मार्च (एजेंसियां)
पुणे पुलिस ने भीमा कोरेगांव में कथित तौर पर हिंसा भड़काने के केस में गिरफ्तार किये गौतम नवलक्खा ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है। गौतम नवलक्खा की ज़मानत याचिका पर 3 मार्च को सुनवाई होगी। वहीं इससे पहले भारतीय क्रांतिकारी किसान यूनियन, पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन और पंजाब खेत मजदूर यूनियन ने कहा था कि देश में अघोषित एमरजेंसी जैसे हालात बन चुके हैं। उक्त संगठनों ने गिरफ्तार नेताओं को रिहा करने की मांग भी की थी।