नयी दिल्ली, 12 जून (एजेंसी)
जीएसटी परिषद ने कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच इस महामारी के इलाज में काम आने वाली कुछ दवाओं और उपकरणों पर कर की दर में कटौती का फैसला किया है। हालांकि, कोविड के टीके पर पांच प्रतिशत की कर की दर ही बनी रहेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में शनिवार को हुई जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक में कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली दवाओं रेमडेसिविर और टोसिलिजुमैब तथा ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर और अन्य उपकरणों पर कर की दर को घटाया गया है।
परिषद ने विभिन्न राज्यों के मंत्रियों के समूह (जीओएम) की सिफारिश पर गौर करते हुए कोविड-19 की दवा टोसिलिजुमैब तथा ब्लैक फंगस की दवा एम्फोटेरिसिन बी पर कर समाप्त कर दिया है। अभी इन पर कर की दर पांच प्रतिशत थी। इसके साथ ही हैंड सेनेटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर, बीआईपीएपी मशीन, परीक्षण किट, एम्बुलेंस और तापमान मापने वाले उपकरणों पर भी जीएसटी में कटौती की गई है। कुल 18 उत्पादों पर जीएसटी दर में कमी की गई है। हालांकि, कोविड-19 के टीके पर पांच प्रतिशत की दर कायम रहेगी।
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि टीके पर पांच प्रतिशत की दर से आम आदमी पर किसी तरह का अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा, क्योंकि सरकार टीके खुद खरीदकर लोगों को मुफ्त उपलब्ध कराएगी। यह कटौती 30 सितंबर, 2021 तक प्रभावी रहेगी। परिषद की बैठक के बाद सीतारमण ने संवाददाताओं से कहा, ‘परिषद का मानना है कि टीके की ज्यादातर खरीद केंद्र द्वारा की जाएगी और इसे लोगों को मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में इस पर पांच प्रतिशत की दर को कायम रखा जा सकता है।’
एम्बुलेंस पर 28 की जगह 12 प्रतिशत जीएसटी
टोसिलिजुमैब और एम्फोटेरिसिन पर कर को समाप्त कर दिया गया है। अभी इन पर कर की दर पांच प्रतिशत थी। रेमडेसिविर और हेपारिन पर जीएसटी की दर 12 से घटाकर पांच प्रतिशत की गई है। एम्बुलेंस पर जीएसटी को 28 से घटाकर 12 प्रतिशत किया गया है। ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर तथा चिकित्सा ग्रेड ऑक्सीजन पर जीएसटी की दर 12 से घटाकर पांच प्रतिशत की गई है। वेंटिलेटर, बीआईपीएपी मशीनों तथा एचएफएनसी उपकरणों पर भी कर की दर 12 से घटाकर पांच प्रतिशत कर दी गई है। कोविड जांच किट पर अब पांच प्रतिशत कर देय होगा। अभी तक इस पर 12 प्रतिशत कर लगता था। हैंड सेनेटाइजर, तापमान जांच उपकरणों पर कर की दर को 18 से घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है।
कोविड-19 : तीसरी लहर की संभावना प्रबल, युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी
नयी दिल्ली (एजेंसी): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को आगाह किया कि कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका प्रबल है और उनकी सरकार इससे निपटने के लिए ‘युद्ध स्तर’ पर तैयारियां कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर पर ब्रिटेन से संकेत मिल रहे हैं। 45 प्रतिशत तक टीकाकरण के बावजूद वहां मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे रह सकते हैं। केजरीवाल एक ऑनलाइन कार्यक्रम में बोल रहे थे