नयी दिल्ली, 3 सितंबर (एजेंसी)
ट्विटर ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट से जुड़े अकाउंट को हैक कर लिया गया था, जिसे बाद में ठीक कर दिया गया। खबरों के मुताबिक हैकर ने इस अकाउंट से ट्वीट कर लोगों से प्रधानमंत्री राहत कोष में क्रिप्टो करंसी से दान करने की अपील की। एक अन्य संदेश में कहा गया, ‘हां, यह अकाउंट जॉन विक ने हैक किया है, हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है।’ ट्विटर के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि हमें इस गतिविधि की जानकारी है और हमने हैक किए गए अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए हैं। हम सक्रियता से स्थिति की जांच कर रहे हैं। ट्विटर ने बृहस्पतिवार को यह भी कहा कि उसकी जांच के मुताबिक, हालिया हमला ट्विटर प्रणाली या सेवा के असुरक्षित होने की वजह से नहीं हुआ है।