चंडीगढ़, 16 अगस्त (ट्रिन्यू)
Haryana Election Date: चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर व हरियाणा के विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर दी हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हरियाणा में 20 हजार 629 पोलिंग स्टेशन होंगे। राज्य में मतदान 1 अक्टूबर को होगा, जबकि मतगणना 4 अक्टूबर को होगी।
हरियाणा में इस बार मल्टीस्टोरी हाउसिंग सोसायटी में भी पोलिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। राज्य में 85 लाख से अधिक मतदाता हैं।
ये है शेड्यूल
नामांकन प्रक्रियाः 5 सितंबर से
नामांकन की अंतिम तिथिः 12 सितंबर
नामांकन पत्रों की जांचः 13 सितंबर
नामांकन वापसी की अंतिम तिथिः 16 सितंबर
मतदान की तिथिः 1 अक्टूबर
मतगणना की तिथिः 4 अक्टूबर
बता दें, हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। वर्तमान में तीन सीट रिक्त हैं। विधानसभा में भाजपा के 41, कांग्रेस के 29, जेजेपी के 10 विधायक हैं। इसके अलावा इनेलो व हलोपा के एक-एक विधायक हैं, जबकि पांच निर्दलीय विधायक हैं।
वर्ष 2019 में भाजपा को बहुमत नहीं मिला था, लेकिन बाद में भाजपा ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा को 40. जबकि कांग्रेस को 31 सीट मिली थी। जजपा ने 10 व अन्य ने नौ सीट जीती थी।