लखनऊ, 10 अक्तूबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सत्संग के बाद मची भगदड़ के मामले में स्वयंभू बाबा सूरजपाल उर्फ ‘भोले बाबा’ घटना की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के समक्ष बृहस्पतिवार को पेश हुए। हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुलराई गांव में इस वर्ष दो जुलाई को हुए हादसे में 121 लोगों की मौत हो गयी थी। सूरजपाल के वकील एपी सिंह ने बताया कि न्यायिक जांच आयोग ने पूछताछ के दौरान घटना के बारे में सूरजपाल का बयान दर्ज किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ ढाई घंटे तक जारी रही। सिंह ने यह भी बताया कि आयोग को अपनी जांच पूरी करने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है। सूरजपाल का नाम हालांकि प्राथमिकी में आरोपी के रूप में शामिल नहीं है।