ज्ञान ठाकुर/निस
शिमला, 1 मार्च
विश्व धरोहर शिमला-कालका रेल लाइन पर रेल अब जल्द ही फर्राटे भरेगी। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस रेल लाइन पर रेल की रफ्तार बढ़ाने की घोषणा की है। इसके लिए इस रेल लाइन पर मौजूद तीखे मोड़ों को सीधा किया जाएगा। ये घोषणा उन्होंने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता में की। गोयल ने कहा कि इस कार्य के लिए रेलवे को सर्वेक्षण के आदेश दे दिए है। गोयल ने इस रेल लाइन पर चलने वाले तमाम रेल डिब्बों को बदलने का भी ऐलान किया तथा इस रेल लाइन पर दो हॉप इन और दो हॉप ऑफ रेल कोच चलाने की भी घोषणा की। पीयूष गोयल ने बिलासपुर-मनाली-लेह लाइन के हिमाचल सरकार के सपने पर भी आज विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि लेह तक रेल लाइन निर्माण संभव नहीं है इसलिए सामरिक महत्व के इस रूट पर यातायात के अन्य साधनों की संभावनाओं का पता लगाया जाएगा।