हैदराबाद, 8 मई (एजेंसी)
गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी सहित देश के कुछ शीर्ष उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हीं व्यवसायियों का नाम लेकर घेरा है। मोदी ने कहा कि पिछले पांच साल से अंबानी और अडाणी के नाम की माला जपने वाले कांग्रेस के शहजादे ने चुनाव घोषित होते ही उन्हें ‘गाली देना’ बंद कर दिया।
वेमुलावाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘जरा ये शहजादे घोषित करें कि इस चुनाव में अंबानी अडाणी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भर के रुपये मारे हैं? क्या टेम्पो भर के नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं? क्या सौदा हुआ है कि आपने रातों-रात अंबानी, अडाणी को गाली देना बंद कर दिया? जरूर दाल में कुछ काला है। इसका जवाब देना पड़ेगा देश को।’