सुल्तानपुर, 16 नवंबर (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाले 341 किलोमीटर लंबे 6 लेन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मंगलवार को उद्घाटन किया। लड़ाकू विमानों को आपात स्थिति में उतारने की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का भी निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान से इसी हवाई पट्टी पर उतरे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की।
उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह राज्य के विकास और मजबूत होती अर्थव्यवस्था का एक्सप्रेस-वे है। राज्य की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के एक क्षेत्र को माफियावाद और यहां के नागरिकों को गरीबी के हवाले कर दिया गया था। मुझे खुशी है कि आज यही क्षेत्र विकास का एक नया अध्याय लिख रहा है।’ योगी आदित्यनाथ को ऊर्जावान और कर्मयोगी मुख्यमंत्री बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में पिछले मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में विकास उन जगहों तक सीमित था जहां उनके घर-परिवार थे, लेकिन वर्तमान सरकार पूर्वी क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भी विकास का काम कर रही है। मोदी ने विपक्षी दलों कांग्रेस और सपा का नाम लिए बिना कहा, ‘यह दुर्भाग्य रहा कि दिल्ली और लखनऊ में परिवारवादियों का ही सालों साल तक दबदबा रहा और सालों साल उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं को कुचलते रहे, बर्बाद करते रहे।’
अवधी-भोजपुरी में भाषण पर बजी तालियां : प्रधानमंत्री मोदी ने अवधी-भोजपुरी मिश्रित बोली में पौराणिक और ऐतिहासिक संदर्भों के साथ भाषण की शुरुआत की तो कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मोदी ने कहा, ‘जवने धरती पर हनुमान जी कालनेमि के वध किये रहें, वो धरती के लोगन के हम पांव लागत हईं।’ (जिस धरती पर हनुमान जी ने कालनेमि का वध किया था, उस धरती के लोगों को मैं पैर छूकर प्रणाम करता हूं।) राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश को विकास की सौगात देते हुए मोदी ने भावनाओं की लहर चलाने की भरपूर कोशिश की है और स्थानीय बोली में भाषण की शुरुआत उनकी पुरानी कार्यशैली रही है। मोदी ने भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या के पड़ोसी जिले सुलतानपुर में इतिहास की भी चर्चा की। उन्होंने 1857 की लड़ाई में सुलतानपुर की भूमिका का जिक्र किया।
लड़ाकू विमानों ने दिखाये हवाई करतब
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद एयरशो के दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हवाई करतब दिखाये और भारत की मजबूत सामरिक शक्ति का प्रदर्शन किया। एक्सप्रेस-वे की 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी को सबसे पहले मिराज 200 विमान ने छुआ और फिर हवा में उड़ गया (टच एंड गो)। जगुआर और सुखोई विमानों ने भी ‘टच एंड गो’ के तहत अपना प्रदर्शन किया। सुखोई-30 विमान ने हवाई पट्टी के काफी नजदीक हवा में कलाबाजी करते हुए उड़ान भरी। एएन 32 मालवाहक विमान भी उतरा।