नयी दिल्ली (ट्रिन्यू)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को कनाडा स्थित आतंकवादी और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और 11 अन्य के खिलाफ करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पिछले साल हुई हत्या में कथित संलिप्तता के लिए आरोपपत्र दाखिल किया। एनआईए ने गोगामेड़ी की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। बराड़ के अलावा गैंगस्टर महेंद्र कुमार, रावतराम स्वामी उर्फ रोहित गोदारा और वीरेंद्र चरण समेत चार अन्य अभी भी फरार हैं। एनआईए ने जयपुर की विशेष अदालत में दाखिल अपने आरोपपत्र में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के सभी 12 पहचाने गए आरोपियों पर आईपीसी, आर्म्स एक्ट और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं।