नयी दिल्ली, 21 अक्तूबर (भाषा)
Kashmir terrorist attack: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले की तीखी निंदा की है। उन्होंने सोमवार को कहा कि इस प्रकार की हिंसा भारत को जम्मू-कश्मीर में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण से रोक नहीं सकती।
We strongly condemn the cowardly terror attack in Jammu and Kashmir’s Ganderbal where several construction workers and a doctor have been killed.
This inhumane and despicable act of targeted violence shall not deter India in building key infrastructure projects in Jammu and…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 21, 2024
इस आतंकी हमले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर कार्यरत एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की मौत हो गई। खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि हम जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें एक डॉक्टर और कई श्रमिक मारे गए हैं। लक्षित हिंसा का यह घृणित कृत्य जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों को नहीं रोक सकता।”
Kashmir terrorist attack: खड़गे ने कहा कि हम एक राष्ट्र के रूप में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।