अमरेली, 17 फरवरी (एजेंसी)
गुजरात के अमरेली जिले के एक तटीय गांव में एक शेरनी मृत पाई गई। अधिकारियों का कहना है कि उसकी मौत अरब सागर में डूबने से हुई। अधिकारियों ने बताया कि शेर का समुद्र में डूबना कोई बहुत सामान्य घटना नहीं है। साथ ही इस मामले में किसी भी तरह की साजिश की आशंका से इनकार किया है। जूनागढ़ के प्रभारी मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) के. रमेश ने शनिवार को बताया कि 15 फरवरी की शाम को जाफराबाद रेंज के वन क्षेत्र में धारा बंदर गांव के तट पर पांच से नौ साल की उम्र की शेरनी मृत मिली थी। उन्होंने बताया, ‘पोस्टमार्टम से पता चला कि शेरनी की मौत डूबने से हुई। जानवर के शरीर की जांच के दौरान, उसके नाखून और दांत बरकरार पाए गए, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।’ गुजरात एशियाई शेरों का विश्व का अंतिम निवास स्थान है।