चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
हरियाणा में कुछ छूट देने के साथ महामारी अलर्ट ‘सुरक्षित हरियाणा लॉकडाउन’ 19 जुलाई की सुबह 5 बजे तक बढ़ा िदया गया है। विश्वविद्यालय के बाद अब कॉलेज व आईटीआई इंस्टीट्यूट भी डाउट्स क्लास के लिए खोल दिए गए हैं। प्रेक्टिकल क्लास के लिए लैबोरेटरी खोल दी गई है। अब प्रेक्टिकल और लिखित परीक्षाएं कराने की छूट दे दी गई है। विश्वविद्यालय व कॉलेज उन बच्चों के लिए खोल दिए हैं, जो परीक्षा देने आएंगे। सरकार ने सभी ट्रेनिंग सेंटर खोल दिए हैं। कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी खुलेंगी, शादियों व अंतिम संस्कर में 100 लोगों की छूट रहेगी। सिनेमा हॉल भी 50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे।