चंडीगढ़/नयी दिल्ली, 11 मार्च (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भगवंत मान 16 मार्च को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इधर, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यपाल बनवारी लाल पुराहित से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया और प्रदेश में नयी सरकार का गठन होने तक चन्नी को कार्यवाहक सीएम के तौर पर काम करने को कहा।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, भगवंत मान ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि पार्टी 13 मार्च को अमृतसर में एक रोड शो निकालेगी। दोनों कार्यक्रमों में केजरीवाल शामिल होंगे। पंजाब में ‘आप’ की शानदार जीत के एक दिन बाद, मान ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की। केजरीवाल ने ट्विटर मुलाकात की एक फोटो भी साझा की। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मेरा छोटा भाई भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा। आज वह शपथ ग्रहण का न्योता देने मेरे घर आए। मुझे पूरा भरोसा है कि भगवंत एक मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब के लोगों की हर उम्मीद को पूरा करेंगे।’ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी भगवंत मान को गले लगाया और पंजाब फतह के लिए उन्हें मुबारकबाद दी। बताते हैं कि बैठक के दौरान पंजाब में सरकार के गठन को लेकर भी चर्चा हुई।
उम्मीद है आप लोगों को दिखाए सपने पूरा करेगी : चन्नी
पंजाब के सीएम चन्नी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मैंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। हम जनादेश को स्वीकार करते हैं। हम जनता की सेवा करते रहेंगे।’ उन्होंने कहा कि हमने नयी सरकार से उन जनहित के फैसलों को जारी रखने का अनुरोध किया है, जो हमने 111 दिनों में लिए थे। हम उम्मीद करते हैं कि आप उन सपनों को पूरा करेगी, जो उन्होंने लोगों को दिखाए हैं। हम अगली सरकार के साथ पूरा सहयोग करेंगे।
आज पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा
भगवंत मान शनिवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात करके राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। आम आदमी पार्टी के नेता अमन अरोड़ा ने कहा कि आज यहां विधायक दल की बैठक हुई। हमने औपचारिक रूप से भगवंत मान को अपना नेता चुना है। उन्होंने कहा कि मान शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
योगी, धामी का सीएम पद से त्यागपत्र
लखनऊ/देहरादून (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने इस्तीफे को स्वीकार कर उनसे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में यथावत शासन का कार्य देखते रहने का अनुरोध किया। उधर, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नया जनादेश मिलने और पुरानी सरकार का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्होंने राज्यपाल को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। धामी खुद अपनी सीट हार गए हैं।
मणिपुर के सीएम ने पद छोड़ा, गोवा में 14 को भंग होगी विधानसभा
इंफाल/पणजी (एजेंसी) : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्यपाल ला गणेशन को इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और वह स्थायी व्यवस्था होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।’ 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 32 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है। इस बीच, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें 14 मार्च को विधानसभा को भंग करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया।