नयी दिल्ली, 9 मई (एजेंसी)
मुंबई में जब्त किए गये प्राकृतिक यूरेनियम मामले की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संभाल लिया है। केंद्रीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने 5 मई की रात को जिगर जयेश पांड्या और अबु ताहिर अफजल चौधरी नाम के 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7.1 किलोग्राम यूरेनियम जब्त किया था। इसकी कीमत करीब 21.30 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
एनआईए के प्रवक्ता के मुताबिक एटीएस कालाचौकी पुलिस थाने में पहले दर्ज हुए मामले को गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक एजेंसी ने रविवार को फिर से दर्ज किया। प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने मामले में जांच शुरू कर दी है।