नयी दिल्ली, 8 मार्च (एजेंसी)
एनआईए ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास ‘एंटीलिया’ के पास मिले विस्फोटक से लदे एक वाहन के मामले की जांच को अपने हाथों में ले लिया है। एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि एनआईए ने गृह मंत्रालय के आदेशों के बाद इस मामले को अपने हाथों में लिया है। एजेंसी फिर से केस दर्ज करने की प्रक्रिया में है। वाहन के मालिक हीरेन मनसुख शुक्रवार को ठाणे में मृत पाये गये थे। उधर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मामले को एनआईए ने हाथ में लिया है, इससे लगता है कि कुछ गड़बड़ है।’