नयी दिल्ली, 8 सितंबर (एजेंसी)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) घोषित आतंकवादियों गुरपतवंत सिंह पन्नू और हरदीप सिंह निज्जर की पंजाब में स्थित अचल सम्पत्तियां कुर्क करेगी। पन्नू अमेरिका स्थित प्रतिबंधित ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) का सदस्य है जबकि निज्जर कनाडा स्थित ‘खालिस्तान टाइगर फोर्स’ का प्रमुख है।
एनआईए के एक अधिकारी के अनुसार, भारत सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत प्रदत अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए पन्नू की अमृतसर और निज्जर की जालंधर में स्थित अचल सम्पत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया है।
इस वर्ष जुलाई में इन दोनों को 7 अन्य व्यक्तियों के साथ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून के प्रावधानों के तहत आतंकवादी घोषित किया गया था। एसएफजे और खालिस्तान टाइगर फोर्स, दोनों ही अलगाववादी खालिस्तानी संगठन हैं।
एनआईए, तथाकथित ‘खालिस्तान’ के लिए अलगाववादी संगठन एसएफजे द्वारा ‘सिख रेफरेंडम 2020’ के बैनर तले शुरू किए गए एक अभियान से संबंधित एक मामले की जांच कर रही है।