श्रीनगर, 25 जुलाई (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के एक महीने बाद नेकां के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि जमीनी स्तर पर ‘उसके बाद कोई परिणाम’ नहीं दिखे हैं। अब्दुल्ला ने नयी दिल्ली में 24 जून को हुई बैठक में प्रधानमंत्री की ओर से की गई टिप्पणी के संदर्भ में यह बात कही कि वह जम्मू-कश्मीर के लोगों का दिल जीतना चाहते हैं और ‘दिल्ली की दूरी’ के साथ ‘दिल की दूरी’ मिटाना चाहते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा, ‘वह स्वागत योग्य बयान था, लेकिन लोगों के दिल जीतने के लिए जमीनी स्तर पर कोई प्रयास नहीं हुए। लोगों को हिरासत में लेना जारी है और असहमति को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा। हम जमीन पर बदलाव होते हुए देखना चाहते हैं, अपने राज्य के टुकड़े होने, एक ही झटके में उसका विशेष दर्जा छीन लिए जाने के आघात से गुजरे लोगों को वापस जीतने की दिख सकने वाली कोशिश।’ उन्होंने कहा कि एक महीने बाद भी हम उसके आगे के परिणाम देखने का इंतजार कर रहे हैं।