लखनऊ, 6 फरवरी (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा को ‘नकली समाजवादी’ करार देते हुए रविवार को कहा कि जनता की आस्था से कोई सरोकार न रखने वाले इन लोगों को भाजपा को अपार समर्थन देख अब सपने में भगवान कृष्ण आने लगे हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान कोविड-19 महामारी के कारण सरकार के कार्यों में व्यवधान पड़ा। फिर से बहुमत मिलने पर योगी आदित्यनाथ की सरकार और भी तेजी से काम करके इन दो सालों के दौरान हुए नुकसान से निकालकर उत्तर प्रदेश को आगे ले जाएगी।
मोदी ने मथुरा, बुलंदशहर और आगरा के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित ‘जन चौपाल’ को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पार्टी पर तीखे प्रहार किये और कहा ‘चुनाव देखकर कृष्ण भक्ति का चोला ओढ़ने वाले लोग जब सरकार में थे तो वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन और नंदगांव को वे भूल ही गए थे। आज भाजपा को अपार समर्थन देख इन लोगों को अब सपने में भगवान कृष्ण की याद आने लगी है।’
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि भगवान कृष्ण रोजाना उनके सपने में आकर कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने जा रही है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, ‘जो पहले सरकार में थे उन्हें न तो आप लोगों की आस्था से मतलब रहा है और न ही आपकी जरूरतों से। उनका सिर्फ एक ही एजेंडा रहा है, उत्तर प्रदेश को लूटो। उन्हें बस सरकार बनाने से मतलब रहा है, इसीलिए आज वह मुख्यमंत्री योगी जी और भाजपा सरकार को पानी पी-पीकर कोस रहे हैं। उप्र का इन लोगों ने जो हाल बना दिया था, वह इन नकली समाजवादियों के कर्मों का कच्चा चिट्ठा है।’