लखनऊ/प्रयागराज, 28 नवंबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश में रविवार को होने वाली ‘यूपी टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा)-2021’ का प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी गई। पुलिस ने प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह के 29 सदस्यों को राज्य के विभिन्न जिलों से गिरफ्तार किया है। लोकभवन में अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा दीपक कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से बरामद प्रश्न पत्र की प्रति को शासन के साथ साझा किया गया, जिसमें लीक हुई सामग्री वास्तविक प्रश्न पत्र से मेल खाती थी। इसी कारण परीक्षा स्थगित करने और अगले एक माह में दोबारा परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें होने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी और अभ्यर्थी को दोबारा फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। मामले में जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी गई है। एक आरोपी सत्य प्रकाश के व्हाट्सऐप में हल किया गया प्रश्न पत्र पाया गया है। परीक्षा में करीब 20 लाख परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने यह शरारत की है उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होगा। सरकार उनकी संपत्ति जब्त कराने और रासुका के तहत उन्हें निरुद्ध करने जा रही है।