राजीव तनेजा/निस
मोहाली, 7 नवंबर
कई राज्यों के बाद आज पंजाब ने भी पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता करने की घोषणा कर दी गयी है। आज रात 12 बजे से पंजाब में पेट्रोल और डीज़ल की नई कीमतें लागू होंगी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि केंद्र ने जो तेल की कीमतों में रेट कम किया उसमें स्टेट की 42 फीसदी भागीदारी है।उन्होंने कहा कि केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी कम की जिससे पंजाब को 900 करोड़ का सालाना घाटा होगा। रेट कटौती के बाद भी पंजाब में डीजल-पेट्रोल का रेट चंडीगढ़ से ज्यादा रहेगा। मोहाली में डीजल 89.80 व पेट्रोल 106.16 रुपये प्रति लीटर, जबकि चंडीगढ़ में डीजल 80.90 और पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर है।