जलपाईगुड़ी, 29 अक्तूबर (एजेंसी)
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक राजमार्ग पर नियमित जांच के दौरान पुलिस को चावल से लदे एक ट्रक पर कबूतरों से भरे छह बोरे मिले। पुलिस ने पक्षियों को मवेशियों के परिवहन के लिए निर्धारित वाहन पर लाने की बजाए इस तरह नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। बाद में कबूतरों को जंगल में छोड़ दिया गया। चेकिंग के दौरान सोमवार को पुलिस कर्मियों को चावल से भरे ट्रक पर रखे एक बोरे में हलचल दिखाई दी तो तलाशी लेने पर बोरे में कबूतर मिले। वाहन पर छह बोरों में 100 से अधिक कबूतर थे। आरोपी इन पक्षियों को बेचने के लिए सिलीगुड़ी ले जा रहे थे।