मुंबई, 15 दिसंबर (एजेंसी)
भारतीय नागरिकों को करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिये पाकिस्तान के करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब की तीर्थयात्रा के दौरान अधिकतम 11 हजार रुपये या अमेरिकी डॉलर के रूप में इतनी ही राशि साथ रखने की इजाजत होगी। ओसीआई कार्डधारकों पर भी यही नियम लागू होगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को यह बात कही। यह राशि 25 हजार रुपये की सामान्य सीमा के मुकाबले कम है।
विदेशी मुद्रा प्रबंधन (मुद्रा का निर्यात और आयात) विनियम, 2015 के अनुसार कोई भी भारतीय निवासी नेपाल और भूटान के अलावा किसी देश की मुद्रा में 25 हजार रुपये तक के नोट ले जा सकता है। मुद्रा लाने के लिए भी यही सीमा लागू होती है।