वाल्मीकिनगर/दरभंगा, 28 अक्तूबर (एजेंसी)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने भाषणों में वह दूसरे देशों की बात करते हैं, लेकिन अपने देश के समक्ष पेश आ रही बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर कुछ नहीं बोलते। पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर और दरभंगा में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बेरोजगारी, किसानों की समस्या और पलायन के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार को भी घेरा। राहुल गांधी ने हाल ही में बने कृषि कानूनों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आमतौर पर दशहरा में रावण, कुंभकर्ण, मेघनाद के पुतले जलाए जाते हैं, लेकिन पंजाब में इस बार पीएम और अंबानी, अडाणी के पुतले जलाए गए। राहुल ने कहा, ‘यह दुख की बात है, लेकिन ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि किसान परेशान हैं।’
उन्होंने कहा कि ये जो 3 कानून नरेंद्र मोदी जी लेकर आए हैं, उसका पहला पायलट प्रोजेक्ट बिहार में किया गया था। उन्होंने कहा, ‘ये तीन कानून हिंदुस्तान के, बिहार के किसान पर आक्रमण हैं। आपके खेतों पर आक्रमण है।’
राहुल ने मोदी और भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन क्या रोजगार मिला? कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम रोजगार देना जानते हैं, विकास करना जानते हैं, लेकिन हमें झूठ बोलना नहीं आता और हम स्वीकार करते हैं कि यह हममें कमी है।’
लॉकडाउन के दौरान पैदल चलकर बिहार लौटे मजदूरों का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा कि मजदूरों के लिए प्रधानमंत्री ने कोई इंतजाम नहीं किया, श्रमिकों को पैदल दौड़ाया गया।