राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने तीन दिवसीय असम दौरे के अंतिम दिन रविवार को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी की सवारी की। कोविंद और उनकी बेटी श्वेता ने एक हाथी की सवारी की और जानवरों के प्राकृतिक आवास में पशुओं को निहारा। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि कोविंद के साथ असम सरकार के कई मंत्री थे और उन्होंने राष्ट्रीय उद्यान के कोहोरा में मिहिमुख प्वाइंट से हाथी की सवारी की। राष्ट्रपति की पत्नी भी मिहिमुख में उनके साथ थीं, लेकिन उन्होंने हाथी की सवारी नहीं की। उन्होंने यहां वन्य जीव संरक्षण पर एक फोटो और अभिलेखीय प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। उन्हें प्रस्तावित काज़ीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर पर एक प्रस्तुति दी गई।
चित्र व विवरण : एजेंसी