वायनाड, 3 नवंबर (एजेंसी)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि आज देश में प्रमुख लड़ाई संविधान की रक्षा और संरक्षण के लिए है। उन्होंने कहा कि देश का संविधान नफरत से नहीं, बल्कि विनम्रता और प्रेम से लिखा गया था। लोकसभा सदस्य ने अपनी बहन प्रियंका वाड्रा के लिए प्रचार के तहत यहां मनंतवडी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज मुख्य लड़ाई देश के संविधान को बचाने के लिए है।’ वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रियंका कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘संविधान नफरत या घृणा से नहीं लिखा गया। यह उन लोगों द्वारा लिखा गया, जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी, जिन्होंने पीड़ा झेली, जिन्होंने वर्षों जेल में बिताए और उन्होंने संविधान को विनम्रता, प्रेम तथा स्नेह से लिखा।’ राहुल ने कहा, ‘आत्मविश्वास और असुरक्षा के बीच की लड़ाई। और अगर आप वास्तव में इस लड़ाई को जीतना चाहते हैं, तो आपको अपने दिल से गुस्सा, अपने दिल से नफरत को हटाकर और इसकी जगह प्रेम, विनम्रता और करुणा को लाकर मदद करनी चाहिए।’ प्रियंका ने रविवार को अपने भाई के साथ जनसभा और नुक्कड़ सभाएं कीं।