चंडीगढ़, 27 दिसंबर (एजेंसियां)
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह द्वारा किसानों को दूरसंचार बुनियादी ढांचे को नुकसान न पहुंचाने की अपील करने के बावजूद भी पंजाब में 150 से अधिक सिग्नल संचारित साइटों को रातोंरात निकसान पहुंचा गया है। जानकारी के अनुसार पंजाब में अलग-अलग जगहों पर किसानों के विरोध प्रदर्शन और रिलायंस जियो टावरों को नुकसान पहुंचाने की खबरें आ रही हैं। टावरों के नुकसान होने से कनेक्टिविटी की समस्या बढ़ गयी है। जानकारों के अनुसार कल से करीब 151 टावरों को नुकसान पहुंचा गया है। सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही कुल 1,338 टेलीकॉम टॉवरों को नुकसान पहुंचाया गया है। सूत्रों ने बताया कि पंजाब के विभिन्न हिस्सों से टावरों पर की तारों को काटा गाय है। कई जगह गलती से बिजली लाइनों को नुकसान होने की घटनाएं सामने आई हैं। सूत्रों ने बताया कि साइटों को नुकसान करने से रोकने पर साइट प्रबंधकों को थप्पड़ मारे जा रहे हैं और गालियां दी जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों से अपील की है कि वे इस तरह की कार्रवाई न करें क्योंकि इससे आम जनता को असुविधा होगी।