चंडीगढ़, 11 नवंबर (ट्रिन्यू)
Punjab News: पंजाब के एसएसओसी मोहाली ने एजीटीएफ और फरीदकोट पुलिस के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन में कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्श डल्ला के दो प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आरोपी फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह हरी नौ की हत्या में शामिल थे।
डीजीपी ने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने 7 नवंबर 2024 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में जसवंत सिंह गिल की हत्या भी अर्श डल्ला के निर्देश पर की थी।
In a major breakthrough, #SSOC Mohali in a joint operation with #AGTF, & @FaridkotPolice, has apprehended two key operatives of #Canada-based Arsh Dalla involved in the murder of Gurpreet Singh Hari Nau in #Faridkot
Investigations reveal that the accused also killed Jaswant… pic.twitter.com/Z1ZriDWEnF
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) November 10, 2024
हत्या के बाद, दोनों आरोपी पंजाब लौट आए, जहां खरड़ के पास पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी से पंजाब में एक अन्य संभावित टारगेट किलिंग की साजिश को नाकाम किया गया है।
पुलिस ने इनके पास से दो अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। पंजाब पुलिस ने कहा कि वे संगठित अपराध को खत्म करने और राज्य में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है।