अम्बाला, 28 जुलाई (हप्र/निस)
अत्याधुनिक तकनीक से बने राफेल विमान वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के लिए 29 जुलाई को भारत आएंगे। कल उन्हें अंबाला के वायुसेना स्टेशन लाये जाने की उम्मीद है। इसे देखते हुए अंबाला वायुसेना प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क कर वायुसेना केंद्र के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने को कहा है।
आशंका है कि ऐसा न हो कि लोग राफेल के चक्कर में वायुसेना केंद्र की सीमाओं के पास आकर ज्यादा भीड़ जुटा दें। इसीलिये सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधीश अशोक कुमार शर्मा ने धारा 144 के तहत आदेश जारी कर एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक लगते धूलकोट, बलदेव नगर, गरनाला, पंजोखरा इत्यादि स्थानों से एयरफोर्स स्टेशन की किसी भी प्रकार की तस्वीर लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं अंबाला में लोग राफेल का स्वागत करने के लिये अपने घरों पर प्रकाश करेंगे। विधायक असीम गोयल ने कहा कि सब लोग 29 जुलाई शाम 7 बजे से लेकर 7.30 बजे तक अपने घर की सभी लाइटें जलाकर खुशी प्रदर्शित करें।