अयोध्या, 22 जनवरी (एजेंसी)
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर भव्य होने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। मंदिर का अपना जल शोधन संयंत्र और बिजली उपकेंद्र होगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह जानकारी दी।
70 एकड़ में फैले मंदिर के 70 प्रतिशत हिस्से को हरा-भरा रखा गया है।
380 फीट मंदिर की लंबाई (पूर्व-पश्चिम), चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है। मंदिर तीन मंजिला है, जिसकी प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची है।
392 कुल खंभे हैं। 44 दरवाजे हैं।
14 मीटर मोटी रोलर-कॉम्पैक्ट कंक्रीट (आरसीसी) की परतों से मंदिर की नींव का निर्माण किया गया है।
21 फुट ऊंचे चबूतरे का निर्माण ग्रेनाइट से किया गया है।
32 सीढ़ियां चढ़नी होंगी मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए।
3000 किलो विभिन्न किस्म के फूलों का इस्तेमाल किया गया प्राण प्रतष्ठा समारोह में