मुंबई, 25 अगस्त (एजेंसी)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में नासिक पुलिस ने केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे को नोटिस जारी कर उन्हें दो सितम्बर को पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया है। राणे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नोटिस के अनुसार, राणे को दो सितम्बर को दोपहर 12 बजे नासिक शहर के साइबर पुलिस थाने में जांच अधिकारी-पुलिस निरीक्षक आनंद वाघ के समक्ष उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ कथित टिप्पणी करने के मामले राणे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500, 505, 153 (बी)(सी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अधिकारी ने बताया कि दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41 के तहत नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के तहत राणे को भविष्य में कोई अपराध नहीं करने और मामले से जुड़े सबूतों के साथ किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश दिया गया है। राणे को जरूरत पड़ने पर जांच में शामिल होने और मामले की जांच में सहयोग करने का भी निर्देश दिया गया है।
कै : प्रतीकात्मक चित्र