श्रीनगर, 30 अगस्त (एजेंसी)
कश्मीर में प्रशासन ने श्रीनगर और बडगाम जिलों के कुछ हिस्सों में लोगों को मुहर्रम का जलूस निकालने से रोकने के लिए रविवार को पाबंदियां लगा दीं। अधिकारियों ने बताया कि इस शहर और बडगाम के कुछ हिस्सों में धारा 144 के तहत लोगों की आवाजाही एवं एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है। अधिकारियों के अनुसार यहां लालचौक और जादीबाल क्षेत्रों में पाबंदियां लगायी गयी हैं,फलस्वरूप इन क्षेत्रों में दुकानें एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं और सड़कों पर सार्वजनिक वाहन नहीं चल रहे हैं, केवल निजी वाहन नजर आ रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अन्य क्षेत्रों में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किये गये हैं। उनका कहना है कि मुहर्रम के 10वें दिन के मद्देनजर इन क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पाबंदियां लगायी गयी हैं। मुहर्रम के 8वें दिन इन क्षेत्रों में जलूस गुजरती थीं लेकिन 1990 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से उस पर रोक लगा दी गयी। प्रशासन का कहना है कि इन कार्यक्रमों का इस्तेमाल अलगाववादी राजनीति के प्रसार में किया गया है।