नयी दिल्ली, 7 जून (एजेंसी)
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच के दौरान छापेमारी में बिना ब्योरे वाली 2.85 करोड़ रुपये की नकदी और सोने के 133 सिक्के (1.80 किलोग्राम) जब्त किये गये हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ईडी ने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ छापेमारी की गई, उन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर से धनशोधन में मंत्री की सहायता की। ईडी ने सोमवार को दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में एक ज्वेलर समेत सात परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था।
जैन (57) वर्तमान में दिल्ली सरकार में बिना किसी विभाग के मंत्री हैं। कथित हवाला सौदे से जुड़े धनशोधन मामले में उन्हें 30 मई को गिरफ्तार किया गया था। वह 9 जून तक ईडी की हिरासत में हैं। एजेंसी ने कहा कि जिन लोगों पर छापेमारी की गई, उनमें सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन, उनके व्यापारिक सहयोगी अंकुश जैन, वैभव जैन, नवीन जैन, सिद्धार्थ जैन, योगेश कुमार जैन (राम प्रकाश ज्वेलर्स के निदेशक), जीएस मठारू (लाल शेर सिंह जीवन विज्ञान ट्रस्ट के अध्यक्ष) शामिल हैं। एजेंसी ने कहा कि छापे के दौरान अपराध से जुड़े दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड बरामद किए गए।
ईडी ने अप्रैल में जैन के परिवार और उनके ‘स्वामित्व एवं नियंत्रण’ वाली कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। इससे पहले अगस्त 2017 में सीबीआई ने जैन और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोप में मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने दिसंबर 2018 में आरोप पत्र दायर कर कहा था कि 2015-17 के दौरान आय से अधिक संपत्ति का मूल्य 1.47 करोड़ रुपये था, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 217 प्रतिशत अधिक था। आयकर विभाग ने भी इन लेन-देन की जांच की थी और कथित रूप से जैन से जुड़ी ‘बेनामी संपत्ति’ को कुर्क करने का आदेश जारी किया था।
अपनी सारी शक्ति के साथ पीछे पड़े हैं पीएम : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार ट्वीट कर कहा, ‘इस समय, प्रधानमंत्री अपनी सारी शक्ति के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं- खासकर दिल्ली और पंजाब की सरकारों के। झूठ के बाद झूठ, झूठ के बाद झूठ। आपके (प्रधानमंत्री) पास सारी एजेंसियों की ताकत है, पर भगवान हमारे साथ है।’