चंडीगढ़, 6 अगस्त (ट्रिन्यू)
द ग्रेट इंडिया रन श्रीनगर के प्रतिष्ठित लाल चौक से शुरू हो गयी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा ने रिले रन का शुभारंभ किया। रिले-रन 5 से 15 अगस्त तक 4 राज्यों से होती हुई श्रीनगर से नयी दिल्ली तक 829 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह रन आजादी के 75वें अमृत महोत्सव और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के जश्न का हिस्सा है। कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर श्रीनगर के लाल चौक पर ध्वजारोहण उपराज्यपाल के साथ ही हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने किया। उपराज्यपाल ने मुख्य धावक को कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सौंपा। दौड़ के पहले चरण का नेतृत्व अल्ट्रा-मैराथन धावक अरुण भारद्वाज कर रहे हैं।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने देशभर से लोगों से अपील की कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ें। कार्तिक शर्मा ने कहा, ‘द ग्रेट इंडिया रन फ्लैग ऑफ’को देखने के लिए लाल चौक पर आकर रोमांचित हूं। उन सभी सैकड़ों धावकों को मेरी शुभकामनाएं जो भारत के लिए दौड़ रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी यही कामना है कि युवा देश के लिए दौड़ें।’
इस कार्यक्रम के विभिन्न चरणों में अनेक खेलों के दिग्गज एवं कोच जैसे पीटी उषा, अंजू बॉबी जॉर्ज, विकास कृष्ण, मनु भाकर, सुनीता गोदारा, जीशान अली, रोहित राजपाल, आदित्य खन्ना, युकी भांबरी, प्रेरणा भांबरी, अमन दहिया, रिया सचदेवा, आशीष खन्ना, अखिल कुमार, कुलदीप मलिक, शमरेश जंग, अर्जुन बबुता, दिग्विजय प्रताप सिंह, मदन लाल, सबा करीम, रितिंदर सिंह सोढ़ी आदि भाग लेंगे। समापन समारोह 15 अगस्त को नयी दिल्ली में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के साथ होगा।