ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 23 मार्च
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को शहीदी दिवस के मौके पर एक माह के भीतर भ्रष्टाचारियों पर नकेल डालने का प्रण लिया। हुसैनीवाला में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि भेंट करने के बाद मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए प्रदेश वासियों के लिए ‘एंटी करप्शन एक्शन लाइन’ वॉट्सएप नंबर 9501200200 जारी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी मंत्री, विधायक, अधिकारी या कर्मचारी किसी काम के बदले आपसे रिश्वत या कमीशन मांगता है तो उसे इनकार मत करो, बल्कि इसका वीडियो या ऑडियो बनाकर भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन नंबर पर भेज दें। इसके बाद सरकार इसकी मुकम्मल जांच करवाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पंजाब के लोगों से यह वादा किया था कि राज्य में भ्रष्टाचार की बीमारी को जड़ से खत्म किया जाएगा और आज शहीदी दिवस के मौके पर भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब की शुरुआत कर दी है। मान ने पंजाब वासियों से सहयोग की मांग करते हुए कहा कि यह सही मायनों में शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।