जम्मू/श्रीनगर, 29 अक्तूबर (हप्र/एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र द्वारा अधिसूचित नये भूमि कानूनों का विरोध कर रहे पीडीपी के कई नेताओं को पुलिस ने बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया। जिन नेताओं को हिरासत में लिया है उनमें पीडीपी नेता खुर्शीद आलम, पार्टी प्रवक्ता सुहैल बुखारी और युवा शाखा के अध्यक्ष वाहिद पार्रा शामिल हैं। ये लोग भूमि कानूनों में किए गए संशोधन के विरोध में मार्च निकालना चाहते थे। पुलिस ने पीडीपी के विरोध मार्च को नाकाम बनाते हुए कई नेताओं को हिरासत में लेने के साथ ही पीडीपी के श्रीनगर आफिस को सील कर दिया। उधर अलगाववादियों ने 31 अक्तूबर को इस मुद्दे पर कश्मीर में बंद का आह्वान किया है।
कश्मीर के मुख्य धारा के दलों ने संशोधनों का विरोध किया है और इसे जम्मू- कश्मीर को बेचने के समान बताया है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पार्टी कार्यालय पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें घर लौटा दिया। अपने गुपकर आवास पर संवाददाताओं से महबूबा ने कहा कि पार्टी के नेता नये भूमि कानूनों का विरोध कर रहे हैं लेकिन किसी को भी कश्मीर में बोलने की अनुमति नहीं है।
जम्मू में कांग्रेस और पैंथर्स पार्टी ने नए भूमि सुधारों को लेकर भाजपा के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन हर्षदेव सिंह का कहना है कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर के लोगों के हितों को दांव पर लगा दिया है।