नयी दिल्ली/चंडीगढ़, 6 जनवरी (एजेंसी/ट्रिन्यू)
घने कोहरे और कंपकंपी छुटाने का यह मौसम अगले हफ्ते की शुरुआत से ही और सर्द होने वाला है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 8 तारीख से पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। इस बीच, हरियाणा, पंजाब के अनेक इलाकों के अलावा दिल्ली-एनसीआर में सुबह-शाम लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण कई ट्रेनों के विलंब से चलने की सूचना है। इस बीच, दिल्ली-एनसीआर के अनेक स्कूलों में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का सर्कुलर जारी किया है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता भी खराब की श्रेणी में चल रही है।
इधर, शिमला मौसम कार्यालय के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 9 और 10 जनवरी को वर्षा एवं हिमपात की संभावना है। मौसम कार्यालय ने हालांकि यह भी कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ आठ जनवरी से इन इलाकों में असर डाल सकता है। राज्य के लाहौल स्पीति में कुकुमसेरी सबसे ठंडी जगह रही जहां रात का तापमान शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया।
उत्तर भारत के अन्य इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी जारी है। राजस्थान के सीकर में न्यूनतम तापमान दो डिग्री और सिरोही में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कश्मीर में डल झील एवं अन्य जलाशयों की सतह पर बर्फ की एक पतली परत बन गई है। श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
अम्बाला कैंट : 10 घंटे तक ट्रेनें लेट
अम्बाला (हप्र) : कोहरे और धुंध के कारण शनिवार को अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन अनेक रेलगाड़ियां देरी से पहुंचीं। जम्मू तवी-पुणे एक्सप्रेस एक घंटा, जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस 7 घंटे, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से अमृतसर जाने वाली ट्रेन 2 घंटे, अमरनाथ एक्सप्रेस 5 घंटे, पूजा एक्सप्रेस लगभग 10 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 3 घंटे, भागलपुर से जम्मू तवी जाने वाली एक्सप्रेस 5 घंटे, कटिहार से अमृतसर जाने वाली कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से चल रही हैं। इसके अलाव कई अन्य ट्रेनें भी िनयत समय से देरी से चलने की सूचनाएं याित्रयों को मिल रही हैं। अम्बाला मंडल रेल प्रबंधक मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि अगर धुंध या अन्य वजहों से ट्रेन ज्यादा लेट है तो यात्री फुल रिफंड ले सकते हैं। रिफंड ऑन लाइन, काउंटर से या 139 पर एसएमएस करके ले सकते हैं।
पारामीटर
शहर अधि. न्यून.
नारनौल 11.0 6.5
हिसार 11.0 6.8
भिवानी 11.3 6.4
पानीपत 12.1 7.6
अम्बाला 12.4 6.6
रोहतक 13.3 8.6
कुरुक्षेत्र 13.9 7.4
अमृतसर 9.2 5.9
लुधियाना 13.0 6.8
पटियाला 13.3 6.3
चंडीगढ़ 16.2 6.5
(डिग्री सेल्सियस)