कोलकाता (एजेंसी) :
रक्षा उत्पादन करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम जीआरएसई ने भारतीय नौसेना को आठवें एवं अंतिम लाइट क्राफ्ट यूटिलिटी (एलसीयू) पोत की आपूर्ति कर दी है। जीआरएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रियर एडमिरल (अवकाश प्राप्त) वीके सक्सेना ने बताया कि इस उभयचर (जल एवं थल पर चलने में सक्षम) पोत अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के पास तैनात होगा जो दक्षिण चीन सागर की ओर जाने वाले समुद्री रास्ते के करीब है। पोत को 216 सैनिकों के रहने के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें दो स्वदेशी सीआरएन 91 तोपें लगी हैं।