चेन्नई, 2 मई (एजेंसी)
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में द्रमुक ने बढ़त बना ली है और सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक उसके पीछे है। विधानसभा चुनाव के लिए छह अप्रैल को मतदान हुआ था। रविवार सुबह शुरू हुई मतगणना में दोपहर करीब ढाई बजे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी सेलम जिले की एडाप्पडी सीट पर आगे चल रहे थे और विपक्ष के नेता एवं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन कोलाथुर विधानसभा सीट पर बढ़त बनाए हुए थे। द्रमुक नीत गठबंधन 141 और अन्नाद्रमुक 92 सीटों पर आगे चल रही थी। कुल 234 सीटों पर वोटिंग हुई थी।