नयी दिल्ली, 6 जून (एजेंसी)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दी गई शेयर खरीदने की सलाह और फिर चुनाव के बाद आए ‘झूठे एग्जिट पोल’ के कारण स्टॉक बाजार में सबसे बड़ा घोटाला हुआ है। इसमें निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए। उन्होंने कहा कि इसकी जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया जाए। इस बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने कहा, ‘राहुल गांधी हताशा में निवेशकों को गुमराह करने की साजिश रच रहे हैं।’
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी
मुंबई: घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 692 अंक और निफ्टी 201 अंकों की बढ़त लेने में सफल रहे। सेंसेक्स 75,074.51 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से टेक महिंद्रा, एसबीआई, एनटीपीसी, इन्फोसिस, लार्सन एंड टूब्रो और विप्रो के शेयरों में सर्वाधिक बढ़त दर्ज की गई। दूसरी तरफ कुछ शेयरों में गिरावट का रुख रहा।