नयी दिल्ली, 20 मार्च (एजेंसी)
उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी मिलने के मामले के साथ अब मनसुख हिरेन की मौत की जांच भी एनआईए करेगी।
महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) अभी तक मामले की जांच कर रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरेन की मौत का मामला गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया है।
गौर हो कि ‘एंटीलिया’ के बाहर मिली स्कॉर्पियो गाड़ी हिरेन की थी। वह 5 मार्च को मुंबई के पास एक नदी किनारे मृत पाए गए थे। उनकी पत्नी ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे पर आरोप लगाये हैं। वाजे को एनआईए गिरफ्तार कर चुकी है।