आदित्य शर्मा
चंडीगढ़/पंचकूला, 19 जून
भारत के महान फर्राटा धावक ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह का एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझने के बाद पीजीआई में निधन हो गया है। महान धावक मिल्खा सिंह की हालत देर शाम से नाजुक बताई जा रही थी। उनका ऑक्सीजन स्तर गिर गया और उन्हें बुखार भी आ गया था। वह अंत समय तक संघर्ष करते रहे। पीजीआईएमईआर में 18 जून को रात 11.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मिल्खा सिंह को 3 जून को पीजीआईएमईआर के कोविड अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था और 13 जून तक वहां कोविड के लिए इलाज किया गया था। कोविड पर विजय पाने के बाद पोस्ट-कोविड जटिलताओं के कारण उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था। पीजीआई के निदेशक प्रो. जगत राम ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। पीजीआई के प्रवक्ता प्रो. अशोक कुमार ने यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि बीती 13 जून को भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान और महान धावक मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर का मोहाली के अस्पताल में कोविड-19 के कारण निधन हो गया था। वे पिछले महीने इस बीमारी की चपेट में आई थीं। वह 85 वर्ष की थीं और उनके परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां हैं।