श्रीनगर, 18 नवंबर (एजेंसी)
जम्मू कश्मीर के पुलवामा एवं बारामूला जिलों में दो अलग-अलग अभियानों में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी और आतंकवादियों के लिए काम करने वाले एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘अवंतीपोरा क्षेत्र के त्राल में सुरक्षा बलों के साथ मिलकर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।’ प्रवक्ता ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर पुलिस ने त्राल थानाक्षेत्र में पिंगलिश गांव से इस लश्कर आतंकवादी को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, ‘आतंकवादी की पहचान लुरगाम त्राल के निवासी इरशाद अहमद चोपान के रूप में हुई है। उसके पास से एक पिस्तौल, 18 गोलियां और दो मैगजीन समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी।’ प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चोपान दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।