किश्तवाड़/जम्मू (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों द्वारा दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) की हत्या के एक दिन बाद शुक्रवार को व्यापक तलाशी अभियान के दौरान एक नाले के पास उनके शव मिले। वहीं, आतंकवादियों का पता लगाने के लिए किश्तवाड़ में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी रहा। किश्तवाड़ के ओहली-कुंतवाड़ा निवासी ग्राम रक्षा गार्ड नजीर अहमद और कुलदीप कुमार मवेशियों को चराने गये थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने उन्हें अगवा करके उनकी हत्या की थी। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा दोनों के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर उनकी हत्या की तस्वीरें साझा किये जाने के बाद, ग्रामीणों को इस घटना के बारे में पता चला। पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध ‘कश्मीर टाइगर्स’ ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए, मृतकों की आंखों पर पट्टी बंधी तस्वीरें साझा की।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, कांग्रेस तथा भाजपा के नेताओं ने घटना की निंदा की है। इस बीच, किश्तवाड़ के विभिन्न इलाकों में लोग हत्या की घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने हत्या में शामिल आतंकवादियों को तत्काल मार गिराने की मांग की।