वीएन दास/एजेंसी
अयोध्या/संतकबीरनगर (उप्र), 31 दिसंबर
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार के लिए शुक्रवार को अयोध्या, संत कबीर नगर एवं बरेली जिले के दौरे पर आये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सबसे पहले अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन पूजन किये और अयोध्या तथा संतकबीरनगर की जनसभाओं को संबोधित किया। शाम को शाह बरेली में आयोजित रोड शो में शामिल होंगे। अयोध्या में शाह ने राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अखिलेश बाबू आपकी दूसरी पीढ़ी भी आ जाएगी तो भी न अनुच्छेद 370 वापस आने वाली है, न ट्रिपल तलाक वापस आएगा। शुक्रवार को गृह मंत्री भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या आए और सबसे पहले वह राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचे। रामलला का दर्शन करने के बाद शाह ने मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया और इसके बाद हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा की जनसभा में कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने की चर्चा करते हुए शाह ने कहा, ‘सपा, बसपा, कांग्रेस और ममता बनर्जी सभी इकट्ठे होकर 370 हटाने का विरोध कर रहे थे, सालों से हम स्वप्न देख रहे थे कि कब हमारा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हो जाए और पांच अगस्त 2019 को संसद में मोदी जी ने 370 को उखाड़ कर फेंक दिया।’
उन्होंने कहा कि अखिलेश अयोध्या में वोट मांगने आयें तो पूछना कि कार सेवकों का दोष क्या था, आपकी सरकार ने गोली क्यों चलवाई और अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटने में आपको क्या आपत्ति है।’ शाह ने कहा कि ‘ मोदी जी ने ट्रिपल तलाक हटा दिया तो ये लोग रोना रो रहे हैं, ट्रिपल तलाक लाओ, ट्रिपल तलाक लाओ। अखिलेश बाबू आपकी दूसरी पीढ़ी भी आ जाएगी, तब भी न 370 वापस आने वाला है, न ट्रिपल तलाक वापस आएगा।’ संतकबीरनगर की सभा में शाह ने कहा कि आज जब इत्र वाले मित्र के काले धन पर रेड हो रही है तो इनके पेट में उबाल आ रहा है। कानपुर और कन्नौज में इत्र व्यापारी के घर आयकर विभाग की छापेमारी की ओर इशारा करते हुए शाह ने कहा कि आज ठेले भर भर के नोटों की गड्डियां मिल रही हैं और समाजवादी इत्र की दुर्गंध पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गयी है। आज जब छापा पड़ रहा है तो उनके पेट में उबाल हो रहा है, भाई अखिलेश आपको क्या तकलीफ है।’
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि के भव्य मंदिर निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए शाह ने कहा ‘इस भूमि ने सालों तक प्रभु श्री राम लला के लिए संघर्ष किया और यहां विनाश भी हुआ, निर्माण भी हुआ मगर हर बार विनाश पर निर्माण ने विजय प्राप्त की। इस सदी में भी हजारों लाखों लोगों ने प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान पर बलिदान दिए, पीढ़ियों तक पगड़ी नहीं पहनी, सालों तक जूते नहीं पहने, कई पीढ़ियों तक मीठा नहीं खाया, कई संतों, महंतों ने अपनी देह का त्याग किया मगर प्रभु श्री राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का स्वप्न सच नहीं हुआ।’