चंडीगढ़, 13 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
Burning Car: जयपुर के सोडाला सब्जी मंडी के पास बने एलिवेटेड पुल पर शनिवार को एक अप्रत्याशित और भयावह घटना सामने आई, जब एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। इस घटना ने न सिर्फ आसपास के वाहन चालकों बल्कि राहगीरों में भी अफरातफरी मचा दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आग की लपटों से घिरी हुई कार को देखा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार के ड्राइवर जितेंद्र ने बताया कि अचानक कार के अंदर धुआं उठने लगा और आग तेजी से फैलने लगी। वह तुरंत सतर्क हो गया और किसी तरह से कार का हैंड ब्रेक खींचकर खुद को सुरक्षित करने के लिए कार से बाहर कूद गया। हालांकि, हैंड ब्रेक लगाने के बावजूद, कार पूरी तरह से नहीं रुकी और अनियंत्रित होकर सड़क पर लुढ़कती रही, जिसके चलते तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई।
घटना के दौरान कार डिवाइडर से टकराकर रुकी, जिससे पुल पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
#राजस्थान के #जयपुर में एक चलती हुई कार में आग लग गई। ड्राइवर तो कूद गया, लेकिन जलती कार दौड़ती रही। #Burningcar #Rajasthan #Jaipur #viralvideo https://t.co/zVVx4OcnXJ pic.twitter.com/TCGcYT99aV
— KAMLESH BHATT कमलेश भट्ट (@kamleshcbhatt) October 13, 2024
पुल पर मौजूद अन्य वाहन चालक भी घबराहट में इधर-उधर भागने लगे। पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सौभाग्य से, इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
ड्राइवर जितेंद्र के अनुसार, कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था। हालांकि, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस आगजनी के पीछे केवल तकनीकी खामी ही जिम्मेदार है या कोई अन्य कारण भी हो सकता है।
इस घटना के बाद एलिवेटेड पुल पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह से बाधित रहा, जिससे शहर के अन्य हिस्सों में भी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।