नयी दिल्ली, 2 नवंबर (एजेंसी)
भाजपा ने शनिवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि कांग्रेस विश्वसनीयता का संकट खड़ा करने के लिए है। अधूरे चुनावी वादों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच जारी जुबानी जंग के बीच सत्तारूढ़ दल के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था में वृद्धि हुई है, ऐसे में भाजपा ने पहले धन सृजित किया और फिर इसके आवंटन के जरिये धीरे-धीरे अपनी कल्याणकारी योजनाओं का दायरा बढ़ाया, जिसमें स्वास्थ्य बीमा से लेकर मुफ्त अनाज और किसानों के लिए नकद हस्तांतरण तक शामिल है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के इस दावे के एक दिन बाद कि मोदी की गारंटी लोगों के साथ एक क्रूर मजाक है, भाजपा ने विपक्षी दल पर नये सिरे से निशाना साधा। त्रिवेदी ने खड़गे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष सच बोल रहे थे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पहले जो बात कही थी, उस पर पर्दा डालने के दबाव में भाजपा पर हमला किया। भाजपा प्रवक्ता ने मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर के निर्माण, अनुच्छेद-370 के उन्मूलन, गरीबों के लिए 14 करोड़ से अधिक घरों के निर्माण, 51 करोड़ से अधिक जनधन खाते खोले जाने और आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सख्त रुख का हवाला देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जो कहा, उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पदों पर सेवाएं देने वाले कांग्रेस के अनुभवी सदस्य के रूप में खड़गे ने पीवी नरसिम्हा राव और प्रणब मुखर्जी जैसे नेताओं को देखा, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में चतुराई से अर्थव्यवस्था को संभाला था, लेकिन अब राहुल गांधी के प्रभाव के कारण वह पार्टी को शहरी नक्सलियों की गिरफ्त में देख रहे हैं। विभिन्न मुद्दों पर खड़गे के आरोपों को खारिज करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के आंकड़ों से पता चलता है कि इसके खाता धारकों की संख्या एक दशक पहले 11 करोड़ के मुकाबले अब 25 करोड़ हो गई है।
पीएम ने सर्वोच्च पद की गरिमा को ध्वस्त किया : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ भारतीय नागरिकों के सामने बार-बार खोखले वादे करके देश के सर्वोच्च और सम्मानजनक पद की गरिमा को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जो आरोप लगाए हैं, वे सत्य से परे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनावी वादों को लेकर दिए बयान के बाद कांग्रेस पर बड़ा हमला किया था। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बुधवार को कर्नाटक में अपनी सरकार की खिंचाई करते हुए कहा था कि उतना ही वादा कीजिए, जितना पूरा कर पाएं। प्रियंका गांधी ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘महात्मा गांधी जी कहते थे, ‘सत्य ही ईश्वर है।’ मुंडकोपनिषद में लिखा गया है ‘सत्यमेव जयते’, जो हमारा राष्ट्रीय आदर्श वाक्य है। सत्य की स्थापना करने वाले ये आदर्श वाक्य भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन, भारत के पुनर्निमाण और सार्वजनिक जीवन के आदर्श बने।’ उन्होंने कहा कि सत्य जिस देश की हजारों साल की संस्कृति का आधार है, उस देश में सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति को असत्य का सहारा नहीं लेना चाहिए।